महेंद्र गढ़
क्षेत्र के गांव खुडाना स्थित निमला जोहड़ के पास शिव मंदिर में शुक्रवार को शिवरात्रि महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर गांव व आस-पास के लोगों ने मंदिर में पहुंचकर बाबा के दरबार में हाजरि लागकर मन्नत मांगी।
इस मौके पर शिव भक्तो द्वारा हरिद्वार से खुडाना डाक कांवड़ खड़ी कांवड़, बैठी कांवड़ लाकर शिव भोले पर गंगाजल चढ़ाया। इस दौरान मंदिर प्रांगण मेंे श्रद्धालु महिलाओं के द्वारा भजन कीर्तन कर शिव की महिमा का गुणगान किया गया। इस मौके पर गांव खुडाना के सरपंच प्रतिनिधि डॉ नरेश सिंह, निमला जोहड़ एवं शिव मंदिर कमेटी प्रधान राधे सिंह, प्रवीण शर्मा, कोषाध्यक्ष विजय सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सतबीर सिंह भैरूं, रामचन्द्र सहाब, मुकेश शेखावत, कृष्ण सिंह सेढूका, रामौतार माणिका, राजेन्द्र स्वामी, बबलू स्वामी, सतीश स्वामी एवं अन्य गणमान्य लोगों का विशेष योगदान रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें