शनिवार, 3 अगस्त 2024

खुडाना में धूमधाम से मनाई गई गुरु दक्ष प्रजापति जयंती, सांसद ने समाज को 21 लाख रुपए देने की कि घोषणा

 

गांव खुडॉना में शनिवार को गुरु दक्ष प्रजापति जयंती धूमधाम से मनाई गई। जयंती में प्रजापति समाज के 84 खापों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ देशी घी के भंडारे का आयोजन किया गया। इसके साथ-साथ शुद्ध देसी घी के भंडारे का भी कार्यक्रम दिन भर शाम तक चलाता रहे। कार्यक्रम में इलाके के काफी संख्या में गणमान्य ग्रामीणों ने पहुंचकर इस जयंती का भरपूर लाभ उठाया। कार्यक्रम में मंच संचालक का कार्य तेजपाल प्रजापति मालडा ने किया तथा कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में भिवानी महेंद्रगढ़ के सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम में सांसद महोदय ने 21 लाख रुपए प्रजापति समाज को देने की घोषणा की। इस मौके पर बसई के सरपंच प्रतिनिधि भगत सिंह, धोली के सरपंच मास्टर अमित, गढ़ी के सरपंच कर्मवीर सैनी, खुडॉना के सरपंच प्रतिनिधि डॉक्टर नरेश सिंह, महेंद्र वर्मा धोली, समाजसेवी संदीप मालडा,  हंसराज सरपंच माडोला के साथ-साथ राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के जिला अध्यक्ष डॉ विजय सिंह जाट गुवाना, आशीष सरपंच नेहरूगढ़, वरिष्ठ अधिवक्ता मोती सिंह, डॉक्टर नरेश सिंह, पूर्व सरपंच नरेंद्र कुमार, ओमपाल सिंह ठेकेदार, पूर्व सरपंच धन सिंह, सुखपाल, ललित प्रजापति, जसवंत सिंह, सुरेंद्र फोरमैन, कैलाश पंच, मनजीत प्रधान, बजरंग पंच, देवकरण, भोम सिंह, फूल सिंह सहित इलाके के भारी संख्या में ग्रामीण प्रजापति समाज के लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें