शनिवार, 24 अगस्त 2024

जनता स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नन्हे मुन्ने बच्चों ने दिखाया उत्साह

 

महेंद्र गढ़

जनता शिक्षा निकेतन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसई में शनिवार को जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर स्कूल परिसर में कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा चौथी तक के विद्यार्थियों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने पुलिस, अधिकारी, डॉक्टर, शिक्षक, सैनिक, किसान, कन्हैया और भारत माता की वेशभूषा धारण कर सभी का मन मोह लिया। 

विद्यालय अध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव ने कहा कि फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को उभार कर सामाजिक व बौद्धिक और नैतिक मूल्यों का विकास करती है और छोटी उम्र से ही ऐसी प्रतियोगिताओं में शामिल होने से बच्चों का आत्म विश्वास बढ़ता है। विद्यालय व्यवस्थापक सतवीर सिंह तंवर तथा प्राचार्य कुलदीप प्रकाश ने सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी व कहा कि बच्चे ही राष्ट्र के निर्माता है इनका सर्वांगीण विकास कक्षाओं के साथ-साथ इस तरह की आयोजित क्रिया कलापों से होता है। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें