नारनौल,20 अगस्त। विधानसभा आम चुनाव-2024 को जिला प्रशासन तटस्थ होकर निष्पक्ष तरीके से संपन्न करवाएगा। किसी के साथ भी कोई पक्षपात नहीं होगा। जिला प्रशासन इसकी पूरी गारंटी देता है। चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने में सभी राजनीतिक दलों का भी सहयोग जरूरी है। ऐसे में राजनीतिक दल भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 15वीं हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए जारी किए गए सभी दिशा निर्देशों का गंभीरता के साथ पालन करें। यह बात उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने आज लघु सचिवालय में सभी राजनीतिक दलों की बैठक में कही।
डीसी ने बताया कि राजनीतिक दलों की सुविधा के लिए लघु सचिवालय के रूम नंबर 103 में एकल खिड़की की व्यवस्था की गई है। यहां से जिला स्तर की मंजूरी ली जा सकती है। शेष मंजूरी संबंधित आरओ देंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसके लिए राजनीतिक दल सुविधा पोर्टल पर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि संबंधित एसडीएम को जिला में चारों विधानसभा क्षेत्र में आरओ बनाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें