महेंद्र गढ़
गांव आकोदा में बाबा साध सेवा समिति द्वारा लगातार चौथी बार समिति प्रांगण में चौथे भंडारे का आयोजन किया गया। इस विषय में जानकारी देते हुए सेवा समिति का प्रधान ठेकेदार नरेश कुमार, सरपंच प्रतिनिधि लाल सिंह पूर्व पंच ने बताया कि बाबा साध धाम इलाके का एक धार्मिक स्थल है यहां पर सेवा शिविर में श्याम भक्तों में शिव कावड़ियों के लिए निःशुल्क शिविर का आयोजन किया जाता है वहीं पर बाबा साध धाम भी स्थित है जहां पर लोग अपनी मन्नत मांगते हैं आज जन्माष्टमी के अवसर पर यहां पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में स्टेज संचालक का कार्य मास्टर मुकेश कुमार ने बखूबी निभाया। कार्यक्रम में विकास जांगड़ा एंड पार्टी द्वारा बाबा की महिमा का गुणगान किया गया। वहीं इलाके के भारी संख्या में ग्रामीणों ने इस भंडारे में पहुंचकर बाबा का प्रसाद ग्रहण किया व भजन कार्यक्रम का लुफ्त उठाया। कार्यक्रम में पहुंचे ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि हवा सिंह यादव ने कहा कि बाबा साध सेवा शिविर में लगभग 5 लाख रुपए तक का कार्य करवाने की घोषणा की। वहीं जिला पार्षद संतोष पीटीआई ने भी पांच लाख रुपए तक के कार्य बाबा साध सेवा शिविर व पांच लाख रुपए तक के कार्य शिव मंदिर ढाणी आकोदा में करवाने की घोषणा की।
कार्यक्रम में पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, स्थानीय विधायक राव दान सिंह, हरीश शर्मा आरओ, शशि खींची समाजसेवी, संतोष कुमार पीटीआई जिला पार्षद, अहिरवाल सांस्कृतिक कार्यक्रम के निर्देशक सत्यव्रत शास्त्री, सुरेश ठेकेदार के सुपुत्र नवदीप ठेकेदार, ब्लॉक समिति के चेयरमैन प्रतिनिधि हवा सिंह , गौतम शर्मा, युवा भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नवीन शर्मा, कर्मवीर उर्फ पिंटू झोझू कला, चांगरोड के पूर्व सरपंच अमृत सिंह, सोशल मीडिया की प्रसिद्ध कलाकार मुस्कान यादव, कुलदीप ठेकेदार, जिला महामंत्री अमित मिश्रा,ब्लाक समिति के वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि रणधीर आदलपुर, मास्टर नरेश कुमार चितलांग, समाजसेवी रूढ़मल, महेंद्र सिंह चोटीवाला,दसरथ पाली सहित समस्त ग्रामीण व कमेटी सदस्यो सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें