सोमवार, 26 अगस्त 2024

घर से खेतों में घूमने गया बुजुर्ग व्यक्ति लापता, पुलिस ने मामला दर्ज की जांच की शुरू

 

गांव आकोदा में घर से खेतों में घूमने गए एक 82 वर्षीय बुजुर्ग के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। आकोदा निवासी दर्शन सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव आकोदा का स्थाई निवासी है। 23 अगस्त की सुबह 6 बजे उसका 82 वर्षीय पिता काशीराम घर से खेत में घूमने फिरने के लिए गया था। जिसकी यादास्त कमजोर है। जो अभी तक घर वापस नहीं आया है। जिसकी उन्होंने अपने स्तर पर सभी जगह तलाश कर ली है। लेकिन नही मिले। इसलिए

सभी भाइयो से अपील है की किसी भी भाई को दिखाई दे या  मिले तो कृपया करके तुरंत निम्नलिखित नंबरो पर तुरंत इसकी सूचना दें।

8930746440

9050918618

9466462460

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें