गुरुवार, 11 जनवरी 2024

पाली गांव में प्रवेश के हर रास्ते पर अब सीसीटीवी की रहेगी नजर

महेंद्रगढ़ 11 जनवरी 2024: उपमंडल के गांव पाली में चोरी जैसी घटनाओं पर अंकूश लगाने व गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 45 कैमरे लगाए गए है। जिनकी वजह से गांव के चप्पे-चप्पे पर तीसरी आंख की मद्द से नजर रखी जाएगी। 

इस विषय में जानकारी देते हुए गांव पाली के सरपंच देशराज फौजी ने बताया कि गांव पाली को हाई क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरों के साथ लैश कर दिया गया है। यह भी बड़ी खुशी की बात है कि हमारा गांव जिले का पहला गांव होगा जिसमें इतने बड़े लेवल पर कैमरे लगाए गए हैं। जिसमें दूसरे गांव से जोड़ने वाले छोटे से छोटे सभी रास्ते मुख्य चौराहे कंप्लीट बस स्टैंड को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि गांव में 45 कैमरे पूरे गांव में लगा दिए गए हैं। सभी कैमरे एक ही सिस्टम पर हैं जिनका सर्वर मेरे घर पर है। 


264 टीबी स्टोरेज की क्षमता के साथ सभी अच्छी क्लेरिटी के साथ चालू कर दिए गए हैं। गांव में होने वाली छोटी-मोटी चोरियों में इसका बहुत बड़ा फायदा मिलेगा। पूरे सिस्टम का नाम त्रिनेत्रम रखा गया है। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि जिस प्रकार पूरे गांव ने सहयोग करके अच्छे कार्य करने के लिए मेरे को चुना। इसी प्रकार गांव के लोग हर कार्य में सहयोग करते रहेंगे, क्योंकि किसी भी कार्य करना आसान है लेकिन देख-रेख करना बहुत कठिन है जो की कोई एक व्यक्ति नहीं कर सकता।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें