महेंद्रगढ़ 12 जनवरी 2024
गांव आकोदा में मकर संक्रांति पर लगने वाले विशाल मेले की तैयारी जोरों पर चल रही है। मेला अवसर पर कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में हलका विधायक रावदान सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। उसी दिन बाबा साथ खेल मैदान में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस विषय में जानकारी देते हुए सुधीर उर्फ बिट्टू ने बताया कि 14 जनवरी को सुबह 9 बजे स्टेडियम में ओपन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा।
जिसमें लड़कों के लिए 1600 मीटर की दौड़ होगी तथा लड़कियों के लिए 800 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इन दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम विजेता को 3100 रुपए दूसरे स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को 2100 रुपए तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को 1100 रुपए का ईनाम देकर सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान राशि सुधीर उर्फ बिट्टू व संजू दिल्ली पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से दी जाएगी। बिट्टू ने जानकारी देते हुए बताया कि उसी दिन खेल मैदान में बुजुर्गों की रेस का आयोजन भी करवाया जाएगा जो की 400 मीटर की रेस होगी। उन्होंने बताया कि बुजुर्गों को सम्मान में भी आकर्षक व उचित इनाम देकर उनको सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त मेला अवसर पर भजन एवं सत्संग कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें मुख्य कलाकार योगेश शर्मा, मंजू शर्मा, डांसर अमिषा चौहान, कुमारी राधिका, रश्मी यादव सोनीपत, राधेश्याम, मनोज कारना यूपी अपनी प्रस्तुति देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें