महेंद्रगढ़
आकोदा स्थित ज्ञानकोश-ए ग्लोबल स्कूल में शनिवार को राम मंदिर के अभिषेक समारोह की खुशी में भगवान राम के जीवन व चरित्र से संबंधित ओतप्रोत कथा व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सीईओ राकेश कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
उन्होंने बताया कि लगभग 500 वर्षों बाद इस ऐतिहासिक जीव व वास्तविक स्थल अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति स्थापना दिवस को लेकर हर हिन्दू उत्सूक व गौरान्वित महसूस कर रहा है। राकेश कुमार ने बताया कि भगवान राम बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है। हमें भगवान राम के आदर्शो को जीवन में अपनाना चाहिए। उनके द्वारा त्याग व तपस्या से प्रेरित होकर हम अपने जीवन को और खुशहाल बना सकते है।
विद्यालय के प्राचार्य रामनिवास यादव ने भगवान राम के आदर्श व चरित्र से शिक्षा लेकर व्यक्ति को सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी व बताया कि बुरे कार्य का अन्त सदा बुरा ही रहता है। इसलिए हमें सदा सदमार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने सभी बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम पर बधाई देते हुए पुरूषों में उत्तम पुरूषोतम राम के जीवन से सीखने प्ररेणा दी। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें