महेंद्रगढ़
महेंद्रगढ़ जिला के गांव कोथल कलां निवासी राहुल पुत्र कैप्टन महावीर सिंह ने नेट-सीएसआईआर परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 3 हासिल कर पूरे क्षेत्र व जिले का नाम गौरवान्वित किया है। यह परिणाम वीरवार को घोषित किया गया, जिसके बाद से ही उनके घर-परिवार सहित पूरे इलाके में खुशी का माहौल बना हुआ है।
राहुल वर्तमान में केमिस्ट्री प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने जून माह में नेट परीक्षा दी थी, जिसके नतीजे में उन्हें केमिकल साइंस विषय में देशभर में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। राहुल की इस उपलब्धि पर उनके चाचा व हैफेड मैनेजर जगराम तथा कनीना मॉडल स्कूल के प्राचार्य सुनील खुडानिया ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता न केवल परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए सम्मान की बात है।
राहुल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, परिजनों और शिक्षकों को दिया। उन्होंने कहा कि यदि इंसान ठान ले तो कोई भी कार्य या परीक्षा असंभव नहीं होती। कठिन परिश्रम और निरंतर प्रयास से कठिन से कठिन लक्ष्य को भी आसानी से हासिल किया जा सकता है। राहुल की इस बात ने क्षेत्र के युवाओं के लिए एक प्रेरणा का काम किया है।
इस उपलब्धि की खबर जैसे ही गांव व क्षेत्र में फैली, बधाई देने वालों का तांता लग गया। इस खुशी के मौके पर हैफेड मैनेजर जगराम, प्राचार्य सुनील खुडानिया, विजय कपिल, रघु सीहमा, प्रवक्ता सुरेश यादव आकोदा, पूर्व प्रवक्ता रोशन लाल,राजकुमार आदि कई समाजसेवी और शिक्षाविदों ने राहुल को बधाई दी। ग्रामीणों व समाजसेवी संस्थाओं ने भी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
राहुल की इस सफलता ने जहां उनके परिवार का मान बढ़ाया है, वहीं गांव कोथल कलां सहित पूरे महेंद्रगढ़ जिले का नाम भी रोशन किया है। उनकी उपलब्धि से युवाओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के लिए एक प्रेरणादायक मिसाल बनी है।
