रविवार, 20 जुलाई 2025

खुडाना में युवाओं ने धूमधाम से मनाई अनंगपाल की जयंती -खुडाना मोड़ पर युवा लगाएंगे अनंगपाल तोमर का साइन बोर्ड

 

महेंद्रगढ़

गांव खुडॉना में रविवार को अनंगपाल तोमर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर आकोदा से खुडाना जाते समय खुडाना मोड पर उनका एक साइन बोर्ड लगाने के लिए भी नींव रखी गई। इस विषय में जानकारी देते हुए युवा भाजपा नेता मनजीत सिंह तंवर ने बताया कि अनंगपाल तोमर जो कि दिल्ली के तोमर वंश के एक प्रमुख शासक थे उन्हें 11वीं शताब्दी में दिल्ली शहर की स्थापना और दिल्ली के विकास का श्रेय दिया जाता है। 

अनंगपाल तोमर जिन्होंने आठवीं से 12वीं शताब्दी तक दिल्ली और आसपास के क्षेत्र पर शासन किया था। अनंगपाल तोमर ने दिल्ली को एक महत्वपूर्ण शहर बनाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने लाल कोट जिसे किला राय पिथोरा भीं कहा जाता का निर्माण करवाया ओर एक झील का भी निर्माण करवाया था जो कि दिल्ली में पानी के स्रोत का मुख्य काम आती थी जो कि आज भी दिल्ली में मौजूद है और दिल्ली के इतिहास में एक महत्वपूर्ण व्यक्तियों को माना जाता है। इसलिए आज हमारे गांव के बच्चे व गणमान्य व्यक्तियों ने खुडाना मोड पर अनंगपाल तोमर का एक साइन बोर्ड लगाने का कार्य शुरू किया है जो की जल्दी ही इसको पूरा कर दिया जाएगा इस मौके पर काफी लोगों ने इस कार्य के लिए आर्थिक सहयोग भी दिया। इस अवसर पर  मनजीत सिंह तंवर, विजेंद्र सिंह तंवर, अशोक पंच, महासिंह पूर्व पंच, विजेंदर सिंह, प्रवीन तंवर, मोटा पहलवान, जजपा नेता हैप्पी तंवर, जम्मू तंवर मोनू, अक्षय, प्रमोद, रमेश, सुरेंद्र, कुल्लू, अजय, रोहित, अभिषेक, मोहित पंच अमित सभी क्षत्रिय बंधु उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें