महेंद्र गढ़
ज्ञानकोष-ए ग्लोबल स्कूल खरकड़ा आकोदा में गुरुवार को नए ब्लॉक भवन का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पूर्व सरपंच प्रतिनिधि जितेन्द्र सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्यातिथि ने रिबन काटकर नए ब्लॉक भवन का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी रामनिवास, पंच सुनील व पंच देशराज ने की।
विद्यालय के सीईओ राकेश कुमार ने बताया कि इस नए ब्लॉक में सीनियर कक्षाएं सुचारू रूप से लगेंगी। विद्यालय का मकसद इस क्षेत्र के बच्चों को अच्छी शिक्षा-सुविधाएं देकर बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है। उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र को लेकर विद्यालय में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आएगी। विद्यालय बच्चों की सुविधाओं को लेकर सदा तत्पर है। प्राचार्य रामनिवास यादव ने बताया कि नए ब्लॉक के बनने पर क्षेत्र के लोगों को अपने नजदीक साइंस कॉमर्स व आर्ट्स संकाय की सुविधा मिल पाएगी व बच्चों को अब उच्च शिक्षा के लिए ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि आकोदा के आस-पास के लोगों का सौभाग्य है कि अब उनकों गुणवतापूर्वक शिक्षा उनके घर के नजदीक मिल रही है। जिसका उन्हें फायदा उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि विद्यालय गुणवतार्वूक शिक्षा के लिए सदा कृतसंकल्पित है। इस अवसर पर विद्यालय के सीईओ राकेश कुमार व प्राचार्य रामनिवास यादव सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें