गुरुवार, 1 अगस्त 2024

आकोदा शिव मंदिर में विशाल भंडारे का किया गया आयोजन

 महेंद्र गढ़

आकोदा स्थित शिव मंदिर में गुरुवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस विषय में जानकारी देते हुए कमेटी सदस्यों ने बताया कि गांव में बसई रोड पर शिव मंदिर स्थित है। इस मंदिर प्रांगण में सावन माह में प्रति वर्ष विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में गुरुवार को मंदिर प्रांगण में भंडारे का आयोजन किया गया। 

उन्होंने बताया कि इस भंडारे में गांव सहित समस्त इलाके के श्रद्धालुओं ने मौके पर पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करके बाबा शिव भोले के मंदिर में माथा टेक कर अपनी मनोकामनाएं मांगी। इस मौके पर गांव के सरपंच प्रतिनिधि लाल सिंह,मास्टर भूपेंद्र सिंह,बलवान फौजी,विष्णु डाबड़,डॉ भूप सिंह,अनिल तिवारी, राकेश राव, पवन अरावली, सोमपाल भुर्जट, डॉ जेपी डेंटल, गजराज पंच,भागमल, बाबूलाल सहित इलाके के समस्त ग्रामीण व्यक्ति उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें