रविवार, 3 मार्च 2024

आकोदा में रात्रि के समय घायल हुए नंदी को संदीप जैलदार व उनकी टीम ने उपचार कर भेजा गौशाला

 

महेंद्रगढ़ 03 मार्च 2024

गांव आकोदा के युवा समाज समाजसेवी संदीप जैलदार के नेतृत्व में युवाओं की टीम के द्वारा गौवंश की सेवा की जा रही है। इसी कड़ी में संदीप जैलदार व उनकी टीम सूचना के बाद एक घायल नंदी को उपचार कर सतनाली गौशाला में भिजवाया है। संदीप जैलदार ने बताया कि शुक्रवार रात्रि को उन्हें सूचना मिली थी बीएसएनएल एक्सचेंज के पास एक नंदी को किसी गाड़ी ने टक्कर मारकर घायल कर दिया है।

जिसकी सूचना के बाद वे डॉक्टर भीम सिंह यादव के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पर जांच करने पर पता चला की नंदी का एक पैर टूट गया है। जिसकी मलहम पट्टी करके नंदी को रात भर के लिए किसान सूबे सिंह के घर पर छोड़ा गया। सुबह होने पर घायल नंदी को सतनाली गौशाला में भिजवाया गया है। इस दौरान उन्होंने वाहन चालकों से रात्रि के समय रोड़ पर अपने वाहनों काे धीमी गति में चलाने व पशुओं को देखकर वाहन चलाने की अपील की। ताकि किसी भी प्रकार के हादसे से बचा जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें