शुक्रवार, 1 मार्च 2024

खुडाना में हिंदी प्रवक्ता प्रेम सिंह की सेवानिवृति पर कार्यक्रम का आयोजन कर किया गया सम्मानित

 

महेंद्रगढ़ 1 मार्च 2024

गांव खुडॉना निवास हिंदी प्रवक्ता प्रेम सिंह का सेवा निवृत होने पर गांव की राजपूत धर्मशाला में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस विषय में जानकारी देते हुए खुडॉना के राजपूत धर्मशाला के प्रधान वीरेंद्र सिंह ने बताया कि गांव खुडॉना निवासी प्रेम सिंह जो कि जिला भिवानी के मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैरो में हिंदी के पद पर प्रवक्ता के रूप में कार्य कर रहा था जिसका 29 फरवरी 2024 को सेवानिवृत्ति होने पर गांव में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

इस सम्मान समारोह में प्रेम सिंह को गांव की तरफ से पगड़ी बनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभा के प्रधान वीरेंद्र सिंह, सचिव लीलू सिंह, कैशियर दीपक, बिल्लू सिंह उर्फ भूप सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता मोती सिंह, फतेह सिंह नम्बरदार, पूर्व सरपंच राधे सिंह, प्रमोद सिंह, धर्म सिंह सहित गांव के अनेक गणमान्य व्यक्ति व फौजी संगठन उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें