शुक्रवार, 19 जनवरी 2024

जाट में मनाई गई वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 427वीं पुण्यतिथि

उपमंडल के गांव गांव जाट में शुक्रवार को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 427वीं पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गएऔर युवाओं को महाराणा प्रताप के राष्ट्र और धर्म के प्रति निष्ठा और समर्पण के बारे में बताया गया। राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह तंवर ने बताया कि महाराणा प्रताप महान विभूति थे।


 उनके जीवन और कार्यों से हमें ऊर्जा मिलती है। उन्होंने महाराणा प्रताप की तरह स्वाभिमान को सर्वोपरि रखने और एकाग्रता से लक्ष्य प्राप्ति पर बल देते हुए युवाओं को सदैव देश की एकता और अखंडता के लिए कार्य करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर रुद्रपाल सिंह तंवर, राजपा के जिला उपाध्यक्ष रविंद्र तंवर झगडोली, राहुल यादव, मोनू खुडाना, अरविंद शेखावत, हैप्पी सिंह, रणधीर सिंह आदि अनेक युवा उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें