सोमवार, 14 जनवरी 2019

खुडॉना के सरकारी स्कूल में चोरी

खुडॉना के सरकारी स्कूल के कंप्यूटर लैब में एक साल के दौरान यह दूसरी बार चोरी हुई है।इसकी शिकायत स्कूल के प्राचार्य डॉ बल राज आर्य ने आकोदा पुलिस को शिकायत दी हैं प्राचार्य के अनुसार चोर 3 cpu, led, key बोर्ड,माउस आदि ले गए।