शनिवार, 22 दिसंबर 2018

गऊशाला पर रोटियां बेचने का आरोप

महेन्द्र गढ़ की एक गौशाला चिकित्सालय पर रोटियां बेचने का आरोप। 21 दिसम्बर को साय लगभग 7 बजे खुडॉना गोशाला की शिकायत पर आकोदा पुलिस चौकी पर एक पिकप पकड़ी जिसमे ग्रामीणों द्वारा दान दी गई रोटियां भरी हुई थी।ड्राइवर ने बताया कि हमने 2700 रुपए की पर्ची कटवाई हैं।आज 22 दिसंबर को इलाके की सभी गोशालाओं के पदाधिकारी चोकी में आये और एक लिखित शिकायत sdm को दी।

मामला महेंद्र गढ़ थाने में चला गया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें